IBPS EXAM CALENDAR 2025-26 : Major Changes In IBPS Exam Date

IBPS EXAM CALENDAR 2025

इंस्टिट्यूट ऑफ पेर्सोंनेल सिलेक्शन ( IBPS ) ने बैंक परीक्षा का हाल में कैलेंडर जारी कर दिया है इंस्टिट्यूट ऑफ पेर्सोंनेल सिलेक्शन ( IBPS ) हर साल प्रोबेशनरी ऑफ़िसर और क्लर्क के एग्जाम करवाती है जो RRB रीजनल रूरल बैंक और पब्लिक सेक्टर बैंक दोनों के प्रोबेशनरी ऑफ़िसर और क्लर्क के एग्जाम करवाता है

IBPS EXAM CALENDAR 2025

IBPS भारत में एग्जाम करवाने वाली बड़े संगठनो में से एक है यह युवाओ को बैंकिंग क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है IBPS EXAM CALENDAR 2025 एक अच्छा स्रोत है जो बैंकिंग क्षेत्र में तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए ताकि वह होने वाले भविष्य में एग्जाम के समय सारणी को समझ के अपनी तैयारी को बेहतर बना सके !

IBPS EXAM CALENDAR 2025-26

इंस्टिट्यूट ऑफ पेर्सोंनेल सिलेक्शन ( IBPS ) ने हर साल की तरह इस साल भी कैलेंडर जारी कर दिया है हम अपने इस लेख में आपको इंस्टिट्यूट ऑफ पेर्सोंनेल सिलेक्शन ( IBPS ) के होने वाले आगामी परीक्षा की सम्पूर्ण जानकरी देने का प्रयास करेगे ताकि बैंकिंग क्षेत्र में इच्छुक उम्मीदवार अपनी तैयारी को बेहतर बना सके !

IBPS Exam Date 2025

यहां पर IBPS EXAM CALENDAR 2025-26 की मुख्य जानकारी को एक सारणी (टेबल) के रूप में प्रस्तुत किया गया है:

परीक्षा का नामचरणतिथि
RRBs – CRP RRBs-XIVऑफिस असिस्टेंट
प्रारंभिक परीक्षा30.08.2025, 06.09.2025, 07.09.2025
मुख्य परीक्षा09.11.2025
ऑफिसर स्केल I
प्रारंभिक परीक्षा27.07.2025, 02.08.2025, 03.08.2025
मुख्य परीक्षा13.09.2025
ऑफिसर स्केल II और IIIमुख्य परीक्षा
PSBs – CRP PO/MT-XVप्रारंभिक परीक्षा04.10.2025, 05.10.2025, 11.10.2025
मुख्य परीक्षा29.11.2025
CRP SPL-XV (Specialist Officers)प्रारंभिक परीक्षा22.11.2025, 23.11.2025
मुख्य परीक्षा04.01.2026
CRP CSA-XV (Customer Service Associates)प्रारंभिक परीक्षा06.12.2025, 07.12.2025, 13.12.2025, 14.12.2025
मुख्य परीक्षा01.02.2026

IBPS EXAM 2025 Apply Online

पंजीकरण की प्रक्रिया (Process of Registration)

IBPS EXAM 2025-26 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी। नीचे पंजीकरण की विस्तृत जानकारी दी गई है:

  1. पंजीकरण का तरीका
    • प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए एक ही पंजीकरण करना होगा (जहां लागू हो)।
  2. दस्तावेज़ अपलोड करना
    अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे, जो अधिसूचना में दिए गए प्रारूप और विनिर्देश के अनुसार होंगे:
    • आवेदक की फोटो: 20 केबी से 50 केबी (.jpeg फ़ाइल में)
    • आवेदक का हस्ताक्षर: 10 केबी से 20 केबी (.jpeg फ़ाइल में)
    • अंगूठे का निशान: 20 केबी से 50 केबी (.jpeg फ़ाइल में)
    • हस्तलिखित घोषणा की स्कैन कॉपी: 50 केबी से 100 केबी (.jpeg फ़ाइल में)।
      (यह घोषणा अधिसूचना में दिए गए प्रारूप के अनुसार होगी।)
  3. लाइव फोटो अपलोड करना
    • आवेदन भरते समय अभ्यर्थियों को अपनी “लाइव फोटो” वेबकैम या मोबाइल फोन का उपयोग करके कैप्चर और अपलोड करनी होगी।

IBPS Exam Pattern 2025

IBPS EXAM 2025 की परीक्षा 2 चरणों में होती है पहला चरण प्रारम्भिक परीक्षा व दुसरे चरण में मुख्य परीक्षा होती है परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है प्रारम्भिक परीक्षा ऑनलाइन बेस परीक्षा होती है

IBPS Clerk Priliminary Exam Pattern 2025

IBPS EXAM 2025 के प्रारम्भिक क्लर्क परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है जिनके अधिकतम मार्क्स 100 अंक होता है पेपर के लिय अधिकतम समय 60 मिनट का होता है

सेक्शन (Section)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अधिकतम अंक (Maximum Marks)समय (Time)
अंग्रेजी भाषा (English Language)303020 मिनट
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)353520 मिनट
तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)353520 मिनट
कुल (Total)10010060 मिनट (1 घंटा)

IBPS Clerk Mains Exam Pattern 2025

IBPS EXAM 2025 क्लर्क मैन्स एग्जाम में कुल 190 प्रश्न होते है जिनके अधिकतम अंक 200 होते है पेपर के लिए 160 मिनट का समय दिया जाता है

S.No.Name of Tests (Objective)No. of QuestionsMaximum MarksDuration
1Reasoning Ability & Computer Aptitude506045 minutes
2English Language404035 minutes
3Quantitative Aptitude505045 minutes
4General/Financial Awareness505035 minutes
Total190200160 minutes

IBPS PO Priliminary Exam Pattern 2025

IBPS EXAM 2025 के प्रारम्भिक PO परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है जिनके अधिकतम मार्क्स 100 अंक होता है पेपर के लिय अधिकतम समय 60 मिनट का होता है

सेक्शन (Section)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अधिकतम अंक (Maximum Marks)समय (Time)
अंग्रेजी भाषा (English Language)303020 मिनट
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)353520 मिनट
तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)353520 मिनट
कुल (Total)10010060 मिनट

IBPS PO Mains Exam Pattern 2025

IBPS EXAM 2025 PO की मुख्य परीक्षा में कुल 155 प्रश्न होते है जिनके अधिकतम अंक 180 होते है यह पेपर के लिए समय 180 मिनट का दिया जाता है इसके साथ ही मुख्य परीक्षा में वर्णनात्मक पेपर भी लिया जाता है जिसमे प्रश्नों की संख्या 2 होती है जिसके अंक 25 निधारित होते है इन 2 प्रश्नों के लिए समय 30 मिनट का दिया जाता है

क्रम संख्यापरीक्षा का नाम (Objective)प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकमाध्यमसमय
1तर्कशक्ति और कंप्यूटर योग्यता4560अंग्रेजी और हिंदी60 मिनट
2अंग्रेजी भाषा3540केवल अंग्रेजी40 मिनट
3डेटा विश्लेषण और व्याख्या3560अंग्रेजी और हिंदी45 मिनट
4सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता4040अंग्रेजी और हिंदी35 मिनट
कुल155200180 मिनट

इसके अतिरिक्त, एक वर्णनात्मक परीक्षा भी होगी:

परीक्षा का नाम (Descriptive)प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकमाध्यमसमय
अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध)225केवल अंग्रेजी30 मिनट

IBPS EXAM CALENDAR 2025 Notification

यह भी पढ़े

Saksham Scholarship Scheme 2025: आर्थिक तंगी का सामना कर रहे दिव्यांग छात्रों के लिए एक बेहतरीन पहल

1 thought on “IBPS EXAM CALENDAR 2025-26 : Major Changes In IBPS Exam Date”

Leave a Comment